रायपुर: कोर्ट परिसर से गांजा की तस्करी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरंग पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. न्यायालय में पेश करने के लिए आरोपी को लाया गया था. इसी दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. उसके खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने फरार होने का मामला दर्ज किया है. फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है.
आरोपी चितेंद्र साहू को आरंग पुलिस ने 4 मार्च को रानीसागर गांव से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर चितेंद्र साहू के ठिकाने पर छापा मारा था. पुलिस ने मौके से 10 हजार रुपए का गांजा भी बरामद किया था. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में पेश करने के लिए उसे न्यायालय लाया गया था.