छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस को चकमा देकर कोर्ट परिसर से फरार हुआ गांजा तस्करी का आरोपी - Accused of smuggling Hemp

गांजा की तस्करी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर कोर्ट परिसर से फरार हो गया. 4 मार्च को रानीसागर गांव से 10 हजार रुपए के गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है.

Hemp smuggler absconding from court in raipur
कोर्ट परिसर से फरार हुआ गांजा तस्करी का आरोपी

By

Published : Mar 6, 2021, 3:09 PM IST

रायपुर: कोर्ट परिसर से गांजा की तस्करी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरंग पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. न्यायालय में पेश करने के लिए आरोपी को लाया गया था. इसी दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. उसके खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने फरार होने का मामला दर्ज किया है. फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है.

आरोपी चितेंद्र साहू को आरंग पुलिस ने 4 मार्च को रानीसागर गांव से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर चितेंद्र साहू के ठिकाने पर छापा मारा था. पुलिस ने मौके से 10 हजार रुपए का गांजा भी बरामद किया था. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में पेश करने के लिए उसे न्यायालय लाया गया था.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति अटैच

आरोपी की तलाश कर रही सिविल लाइन पुलिस

शुक्रवार 5 मार्च को आरंग पुलिस आरोपी चितेंद्र साहू को पेशी के लिए कोर्ट लेकर पहुंची. आरोपी ने पुलिसकर्मियों को चकमा दिया. आरोपी मौके से फरार हो गया. सिविल लाइन पुलिस ने आरंग पुलिस की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 224 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details