छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गांजा और आर्म्स की तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल,कट्टा बरामद - रायपुर लेटेस्ट न्यूज

राजधानी रायपुर के आमापारा स्थित हैप्पी ढाबे के पीछे से दो युवकों को आर्म्स की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है.

Hemp smuggling accused arrested
गांजा और हथियार तस्करी के आरोप में गिरफ्तारी

By

Published : Jun 26, 2020, 8:42 PM IST

रायपुर: शहर के आमानाका थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हैप्पी ढाबा के पीछे गांजा और आर्म्स की तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 3 जिंदा कारतूस बरामद करने के साथ 6 किलो गांजा भी जब्त किया है. इसके अलावा एक बाइक भी जब्त की गई है.

आरोपी का नाम मनीष साहू बताया जा रहा है जो रायपुर का रहने वाला है. वहीं दूसरे आरोपी का नाम आलोक सागर है जो कोरबा का रहने वाला है.

25 जून को पुलिस को मिली थी सूचना

25 जून को पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 अज्ञात व्यक्ति आमानाका स्थित हैप्पी ढाबा के पीछे गांजा और हथियार की तस्करी करने वाले हैं. प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए SSPआरिफ शेख ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पंकज चंद्रा और नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक सुनील शर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.

आरोपियों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

निर्देश पर थाना प्रभारी सायबर सेल और CSP आजाद चौक कार्यालय से टीम गठित कर आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए रवाना किया गया. टीम ने उक्त स्थान पर जाकर घेराबंदी कर दोनों संदेही को पकड़ा. पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मनीष साहू उर्फ गोलू मठपुरैना टिकरापारा रायपुर का रहने वाला और आलोक सागर पुरानी बस्ती जिला कोरबा का रहने वाला बताया. दोनों संदेहियों की बैग की तलाशी लेने पर बैग में 6 किलो गांजा, 1 पिस्टल, 1 कट्टा और 3 जिंदा कारतूस पाया गया.

आरोपियों से पूछताछ जारी

आरोपियों से जब्त नशीला पदार्थ और आर्म्स कहां से और कैसे लाया था. इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ आमानाका रायपुर में आर्म्स एक्ट और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

कल किया गया था करोड़ों का गांजा जब्त

बीतें गुरुवार को भी राजधानी की माना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करीब 1 करोड़ 30 लाख 65 हजार का गांजा जब्त किया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि जगदलपुर की ओर से अभनपुर होते हुए ट्रक आ रहा है. जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित करके कार्रवाई की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details