रायपुर: प्रदेश में कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को राहत देने का सिलसिला जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में गरीबों और जरूरतमंद लोगों को भोजन और राशन की समस्या से उबारने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में निशुल्क भोजन के साथ ही निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है. इसके लिए राज्य भर में जगह-जगह राहत शिविर लगाए गए हैं. प्रदेश में बुधवार को एक लाख 48 हजार 813 जरूरतमंदों, श्रमिकों और निराश्रितों को निशुल्क भोजन और राशन उपलब्ध कराया गया.
इनमें 45 हजार 208 लोगों को भोजन, 70 हजार 557 लोगों को निशुल्क राशन वितरण और 33 हजार 48 लोगों को स्वयंसेवी संस्था के भोजन और खाद्यान्न वितरण शामिल है. इसके साथ ही कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए मास्क, सैनिटाइजर और दैनिक जरूरत का सामान भी जिला प्रशासन, रेडक्रॉस और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जरूरतमंदों को मुहैया कराई जा रही है.