रायपुर: भारत में जून के महीने में अक्सर बारिश कम होती है, लेकिन छत्तीसगढ़ पर इस बार मौसम कुछ ज्यादा है मेहरबान है. सूबे में मानसून इस साल तय वक्त से पहले पहुंच गया है. प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. मानसून आगमन के साथ ही छत्तीसगढ़ में बादल जमकर बरस रहे हैं. बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो गए हैं लेकिन अन्नदाता खुश नजर आ रहे हैं.
बारिश ने जहां लोगों को गर्मी और चिलचिलाती धूप से राहत दी है, वहीं किसान भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस साल अच्छी बारिश हो सकती है. शुरुआती मानसून के साथ ही छत्तीसगढ़ में हो रही तेज बारिश से कई साल के रिकॉर्ड टूटते दिख रहे हैं.
खेतों में भरा पानी
छत्तीसगढ़ में शायद ऐसा पहली बार हो रहा है कि, जून की शुरुआती बारिश में ही प्रदेश के कई बड़े और छोटे डैम लबालब हो गए हैं. प्रदेश के बड़े और मध्यम डैम की संख्या 44 है. इनमें से 19 में 50 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक पानी जमा हो चुका है. यही नहीं पिछले दो-तीन दिनों से प्रदेशभर में हो रही लगातार बारिश से खेत खलियान में भी पानी भर गया है. इरीगेशन विभाग के अधिकारियों ने भी प्रदेश के तमाम डैम में पानी के बढ़े स्तर पर खुशी जताई है, साथ ही अलर्ट भी बनाए हुए हैं.
प्रदेश में हो रही है झमाझम बारिश
आमतौर पर छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता 15 जून के बाद ही मानी जाती है, लेकिन इस बार प्रदेश में 1 जून से ही बारिश की अच्छी शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग ने भी आधिकारिक रूप से मानसून आने की तारीख घोषित कर दी है. यह मानसून बस्तर की ओर से आया है, पिछले सप्ताह भर में बात करें, तो रायपुर में ही 13 से 15 सेंटीमीटर तक की बारिश हो गई है. इस साल कम गर्मी पड़ने के कारण बांधों का जलस्तर पहले के मुकाबले कम घटा है. बांधों में पानी बढ़ने को लेकर एरिगेशन विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के तमाम डैम में लगातार पानी की मॉनिटरिंग की जा रही है.