रायपुर : राजधानी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. राजधानी में सुबह से ही बदल छाए हुए थे, जिसके बाद शाम को झमाझम बारिश होने लगी. राजधानी में बारिश होने से मौसम काफी सुहाना हो गया है. बता दें कि पिछले दो से तीन दिनों से आसमान में काले बादल छाए हुए थे, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी.
मंगलवार को भी सुबह से बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई, जबकि शाम को 5 बजे अचानक बारिश शुरू हुई और देखते ही देखते तेज हो गई. बता दें कि मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका बीकानेर , जयपुर , ग्वालियर उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश , जमशेदपुर , कटाई और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक पूर्व पश्चिम शेयर जून 21 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. वहीं एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ही चक्रिय चक्रवाती घेरा 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.
मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना
इन मौसमी चक्रों के प्रभाव से मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं एक-दो जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है.