रायपुर: प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है. लेकिन प्रदेश के किसान अच्छी बारिश का इंतेजार कर रहे है. किसानों के लंबे इंतेजार के बाद आखिरकार अब राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक मजबूत सिस्टम तेजी से सक्रिय हो रहा है. इससे अगले चार दिनों तक प्रदेश में तेज बारिश होने के आसार है.
जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन होगी जोरदार बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक मजबूत सिस्टम तेजी से सक्रिय हो रहा है. इससे अगले चार दिनों तक प्रदेश में तेज बारिश होने के आसार है. बताया जा रहा है कि बारिश कर्णाटक, ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचेगी.
कॉन्सेप्ट इमेज
बताया जा रहा है कि बारिश कर्णाटक, ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचेगी. 30 जून को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर में पारा 33 डिग्री बताया जा रहा है जो बारिश के बाद 25 डिग्री पहुंच सकता है.
अच्छी बारिश से किसानों में खुशी
जून में प्रदेश में औसत बारिश 182 होनी थी, लेकिन अब तक 121 मिमी ही हुई बारिश हुई है. इससे किसान परेशान थे. लेकिन अब अच्छी बारिश देख उनके चेहरे खिल रहे हैं.