रायपुर:शनिवार को हुई हल्की बारिश (Light rain) रविवार को तेज बारिश में तब्दील हो सकती है. रविवार दोपहर को तेज आधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही कई जगहों पर आकाशिय बिजली भी गिरेगी. मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश और तूफान दोपहर से शुरू होकर रात तक जारी रहेगा. यानी कि अभी कुछ दिनों तक छत्तीसगढ़ में मानसूम की समाप्ति नहीं होगी.
तेज तूफान के साथ बारिश
सुबह से ही बादल (Cloudy) छाए हुए हैं. वहीं, दोपहर को तेज गरज के साथ आंधी-तूफान (Strong storm) और भारी बारिश (Heavy rain) की संभावना है. ये बारिश रात को भी जारी रहेगी. मौसम विभाग (Weather department) की मानें तो रात में भी तेज हवा के साथ आंधी-तूफान और भारी बारिश बरकरार रहेगी. राजधानी रायपुर का उच्चतम तापमान 33ºC है न्यूनतम तापमान 24ºC में है.
राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश के आसार, गरज-चमक के साथ गिर सकती है आकाशीय बिजली