रायपुर:पूरे प्रदेश में मानसून (Monsoon) सक्रिय हो गया है. सोमवार को कुछ जगह पर बारिश भी होती रही. राजधानी सहित कई जिलों में दिनभर उमस रही. लेकिन शाम होने के बाद कुछ जगहों पर झमाझम बारिश (rain) हुई. राजधानी में सोमवार सुबह से शाम तक लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे. जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली रायपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट
मौसम विभाग (weather department) ने बताया कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही कई इलाकों में भारी बारिश (heavy rain) और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. बारिश का क्षेत्र मुख्यता उत्तर छत्तीसगढ़ (north Chhattisgarh ) में रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. दक्षिण छत्तीसगढ़ (rain in south chhattisgarh) में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना भी जताई है.