रायपुर :राजधानी (Capital) सहित प्रदेश के कुछ जगहों पर शनिवार की शाम हल्की से मध्यम बारिश हुई. जिसके कारण उमस भरी गर्मी से लोगों की थोड़ी राहत मिली. वहीं रविवार को भी तेज गर्मी और उमस से राजधानी के लोग परेशान दिखाई दिए.
राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान रहा 34.2 डिग्री
राजधानी में अच्छी बारिश नहीं होने के कारण तापमान काफी बढ़ गया है. रायपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री, माना में 33.4 डिग्री, बिलासपुर में 32.4 डिग्री, पेंड्रा रोड में 32.1 डिग्री, अंबिकापुर में 29.2 डिग्री, जगदलपुर में 32.2 डिग्री, दुर्ग में 33.4 डिग्री और राजनादगांव में 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. राजधानी में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ में मानसून: बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी, 26 जून तक हुई 219.2 मिमी बारिश
एक-दो जगहों पर हुई हल्की बारिश
मौसम वैज्ञानिक (meteorologist) एचपी चंद्र ने बताया कि प्रदेश के अनेक स्थानों पर सोमवार को हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः बस्तर संभाग में रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के मुताबिक, एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से तटीय दक्षिण ओडिशा तक पूर्वी उत्तर प्रदेश दक्षिण झारखंड और उत्तरी ओडिशा होते हुए मध्य समुद्र तल पर स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा छत्तीसगढ़ के ऊपर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. वहीं, दूसरा ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है.