रायपुर: राजधानी समेत दूसरे जिलों में पिछले 4 दिनों से रुक-रुककर सुबह या फिर रात में हल्की से मध्यम और भारी बारिश हुई है. जिसके कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. राजधानी में शुक्रवार की शाम को कुछ देर बारिश हुई थी, उसके बाद राजधानी सहित दूसरे जिलों में देर रात तक हल्की वर्षा हुई. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. आज भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: उत्तर पश्चिम छत्तीसगढ़ के जिलों में रहने की संभावना है.
जरूरत के समय रूठे बादल, ठीक समय पर नहीं हुई बारिश तो फसल होगी बर्बाद
मौसम विभाग ने बताया कि आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. भारी वर्षा का क्षेत्र उत्तर पश्चिम छत्तीसगढ़ के जिले में रहने की संभावना है.
बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और तटीय ओडिशा और तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. मानसून द्रोणिका अनूपगढ़, सवाई माधोपुर, झांसी, रीवा, अंबिकापुर के आसपास निम्न दाब के केंद्र से होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. जिसके प्रभाव से आज छत्तीसगढ़ के उत्तर-पश्चिम जिले में मौसम में तब्दीली देखने को मिल सकती है.
इन जिलों में 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग में 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट प्रदेश के जशपुर, रायगढ़, कोरबा, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव के लिए जारी किया है. यहां से लगे जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.
इन जिलों में 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट