छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में आज शाम से लेकर देर रात तक भारी बारिश की संभावना - छत्तीसगढ़ में मानसून

मौसम विभाग ने आगामी 4 घंटे के लिए त्वरित पूर्वानुमान जारी किया है. प्रदेश के 8 जिलों में शाम 6:45 से रात्रि 10:45 तक भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

Heavy rain likely in 8 districts of Chhattisgarh
भारी बारिश की संभावना

By

Published : Jul 21, 2021, 12:34 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मंगलवार की शाम को राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में लगभग 1 से डेढ़ घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. देर रात तक हल्की और रुक-रुककर बारिश होती रही. आज भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. खंड वर्षा और कम बारिश के कारण प्रदेश में तापमान बढ़ता जा रहा था. मंगलवार की सुबह से लेकर शाम तक उमस भरी गर्मी पड़ी. उसके बाद शाम को हुई झमाझम बारिश से गर्मी से राहत मिली. आज सुबह 5:30 बजे तक रायपुर में लगभग 62 मिलीमीटर, अंबिकापुर में 12 मिलीमीटर, पेंड्रा रोड में 14 मिलीमीटर और जगदलपुर में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

भारी बारिश की संभावना

आज भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आगामी 4 घंटे के लिए त्वरित पूर्वानुमान जारी किया है. प्रदेश के 8 जिलों में शाम 6:45 से रात्रि 10:45 तक भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका गंगानगर, दिल्ली, हरदोई, डाल्टनगंज, मेदनीपुर और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक विंडशियर जोन 17 डिग्री उत्तर में 4.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है.

भारी बारिश की संभावना
मानसून में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय का मचला मन, सड़क किनारे भूना भुट्टारायपुर: राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 20 जुलाई तक 384.3 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 734.3 मिमी और मुंगेली जिले में सबसे कम 259.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.
भारी बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बरसेंगे बदरा, गाज गिरने की भी संभावना

बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर में अब तक 346.8 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 330.8 मिमी, कोण्डागांव में 378.2 मिमी, कांकेर में 345.1 मिमी, नारायणपुर में 458.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 326.1 और बीजापुर में 432.3 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई. अधिकतर बारिश दक्षिण बस्तर में ही देखने को मिली है.

भारी बारिश की संभावना

1 जून से 15 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिले औसत बारिश
सुकमा 734.3 मिमी
सरगुजा 299.6 मिमी
सूरजपुर 408.6 मिमी
बलरामपुर 350 मिमी
जशपुर 386.5 मिमी
कोरिया 341.8 मिमी
रायपुर 346.8 मिमी
बलौदाबाजार 453.3 मिमी
गरियाबंद 395 मिमी
महासमुंद 330.7 मिमी
धमतरी 361.2 मिमी
बिलासपुर 383.6 मिमी
मुंगेली 259.6 मिमी
रायगढ़ 315.4 मिमी
जांजगीर चांपा 395.7 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 373.8 मिमी
दुर्ग 383 मिमी
कबीरधाम 303 मिमी
राजनांदगांव 285.7 मिमी
बालोद 317 मिमी
बेमेतरा 473.6 मिमी
बस्तर 330.8 मिमी
कोंडागांव 378.2 मिमी
कांकेर 345.1 मिमी
नारायणपुर 458.8 मिमी
कोरबा 592.5 मिमी
बीजापुर 432.3 मिमी

अगर छत्तीसगढ़ के मुख्य शहरों के तापमान की बात करें, तो ये इस प्रकार है-

  • रायपुर- अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम- 24 डिग्री सेल्सियस
  • बिलासपुर- अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम- 25 डिग्री सेल्सियस
  • अंबिकापुर- अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम- 23 डिग्री सेल्सियस
  • दुर्ग- अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम- 25 डिग्री सेल्सियस
  • जगदलपुर- अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम- 25 डिग्री सेल्सियस
  • जशपुर- अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम- 22 डिग्री सेल्सियस
  • रायगढ़- अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम- 25 डिग्री सेल्सियस
  • बीजापुर- अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम- 23 डिग्री सेल्सियस
  • कोरबा- अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम- 25 डिग्री सेल्सियस
  • नारायणपुर- अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम- 23 डिग्री सेल्सियस
  • दंतेवाड़ा- अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम- 23 डिग्री सेल्सियस
  • राजनांदगांव- अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम- 24 डिग्री सेल्सियस

ABOUT THE AUTHOR

...view details