रायपुर: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए यलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि इस दौरान इन 5 जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है और भारी वर्षा हो सकती है.
छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली और कोरबा जिले के एक-दो जगहों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने 24 घंटे का यलो अलर्ट जारी किया है.
रायपुर में शनिवार सुबह अच्छी खासी धूप रही. जिसके बाद राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. जिसकी वजह से फिर एक बार शहर में हल्की उमस भरी गर्मी महसूस की गई.
Monsoon in Chhattisgarh: प्रदेश में अब तक 409.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज
मौसम विभाग ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र झारखंड, उससे लगे उत्तर छत्तीसगढ़ और ओडिशा के ऊपर स्थित है. जिसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. एक द्रोणिका निम्न दाब के क्षेत्र से उत्तर गुजरात तक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश से होते हुए 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. जिससे भारी बारिश हो सकती है.
राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, 1 जून 2021 से अब तक छत्तीसगढ़ में 471.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून से 24 जुलाई तक रिकार्ड की गई बारिश के मुताबिक सर्वाधिक बारिश सुकमा जिले में 828.2 मिमी और सबसे कम बालोद जिले में 340.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. इसके अलावा 1 जून से अब तक रायपुर में 410.02 मिमी औसत बारिश दर्ज हुई है.