Heavy Rain In South Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट, आकाशीय बिजली की भी चेतावनी - rain in South Chhattisgarh
Heavy Rain In South Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. आकाशीय बिजली से भी सावधान रहने को कहा गया है.
रायपुर: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में शनिवार से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले दो दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है. बारिश होने से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है. लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है.
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम: मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.
इस समय के लिए जारी किया गया अलर्ट:5 सितंबर की सुबह 8:30 बजे से 6 सितंबर की सुबह 8:30 बजे तक मौसम विभाग ने भारी और अति भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की है.
ऑरेंज अलर्ट: बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना
येलो अलर्ट: कांकेर, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव और नारायणपुर जिले के एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना.
इस वजह से हो रही छत्तीसगढ़ में भारी बारिश: तीन द्रोणिकाएं इस समय मानसून को एक्टिव कर रही है. पहली पश्चिम भाग हिमालय की तराई में बनी हुई है. दूसरी उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से तेलंगाना तक उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर 3.5 किलोमीटर ऊंचाई पर बनी हुई है. तीसरी द्रोणिका उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर गलत चमक के साथ भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. - मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.02 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.02 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री दर्ज किया गया.