रायपुर : प्रदेश में पिछले दो से तीन दिनों से मानसून सक्रिय है. अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है. पिछले करीब 24 घंटे से राजधानी रायपुर में हल्की-हल्की बारिश हो रही है. बुधवार सुबह से ही राजधानी में गरज-चमक के साथ ही तेज बारिश हो रही है. मंगलवार को भैरमगढ़ में 12 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई. रायपुर में बीती रात करीब 2:00 बजे से बारिश शुरू हुई, जो रात तक रुक-रुक कर होती रही.
बता दें कि पिछले 24 घंटे में करीब 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने पखांजूर, उसूल, बीजापुर, नारायणपुर, भोपालपटनम, कवर्धा आदि क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश की संभावना जताई है.
आसमान में बादल छाए हुए हैं, वहीं नमी 95 प्रतिशत दर्ज की गई है. हल्की बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 28.8 रहा.