छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश में मानसून सक्रिय, राजधानी में सुबह से हो भारी बारिश - rain

छत्तीसगढ़ में लगातार दो तीन दिनों से मानसून सक्रिय है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में आने वाले दो-तीन दिनों में हल्की बारिश की संभावना है.

weather
मानसून सक्रिय

By

Published : Aug 12, 2020, 12:05 PM IST

रायपुर : प्रदेश में पिछले दो से तीन दिनों से मानसून सक्रिय है. अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है. पिछले करीब 24 घंटे से राजधानी रायपुर में हल्की-हल्की बारिश हो रही है. बुधवार सुबह से ही राजधानी में गरज-चमक के साथ ही तेज बारिश हो रही है. मंगलवार को भैरमगढ़ में 12 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई. रायपुर में बीती रात करीब 2:00 बजे से बारिश शुरू हुई, जो रात तक रुक-रुक कर होती रही.

बता दें कि पिछले 24 घंटे में करीब 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने पखांजूर, उसूल, बीजापुर, नारायणपुर, भोपालपटनम, कवर्धा आदि क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश की संभावना जताई है.
आसमान में बादल छाए हुए हैं, वहीं नमी 95 प्रतिशत दर्ज की गई है. हल्की बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 28.8 रहा.

पढ़ें : WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ का तापमान सामान्य, तेज गरज-चमक से साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है कि आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतम जिलों में भारी बारिश के संभावनाएं हैं. वहीं कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिनों में हल्की बारिश की संभावना जताई है.


छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों का तापमान.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 29°C 25°C
बिलासपुर 30°C 25°C
दुर्ग 29°C 25°C
अंबिकापुर 30°C 24°C
कोरबा 31°C 25°C
बस्तर 28°C 23°C
रायगढ़ 31°C 25°C
बलौदाबाजार 31°C 25°C
राजनांदगांव 29°C 25°C
जशपुर 31°C 24°C
धमतरी 30°C 25°C
महासमुंद 30°C 25°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details