छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी में जमकर बरसे बदरा, लोगों को गर्मी से मिली निजात - raipur meteorological department latest news

राजधानी में 3 दिनों से धूप की वजह से गर्मी और उमस बढ़ गई थी, लेकिन मंगलवार को अचानक हुई बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया है. वहीं बारिश से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है.

Heavy rain in raipur
राजधानी में जमकर बरसे बदरा

By

Published : Jul 28, 2020, 4:54 PM IST

रायपुर : राजधानी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. 3-4 दिन से राजधानी में तेज धूप और उमस से लोग काफी परेशान थे. वहीं मंगलवार को भी सुबह से ही तेज धूप थी, जिसके बाद अचानक आसमान में बदल छाए और बारिश होने लगी. जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया है. वहीं राजधानी में बारिश होने से लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है.

बता दें कि मौसम विभाग ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर लगातार हिमालय की तराई में स्थित है. एक द्रोणिका बिहार से उत्तर तटीय उड़ीसा तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक है, जिसके प्रभाव से ही प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. बारिश के क्षेत्र मुक्ता ओडिशा से लगे हुए जिले में ज्यादा संभावित है. वहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. प्रदेश में बारिश होने से अधिकतम तापमान में गिरावट भी संभावित है.

राजधानी का मौसम हुआ सुहाना

छत्तीसगढ़ में मानसून के दस्तक देने के शुरूआती दौर में बारिश हुई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद मानसून पर ब्रेक लग गया था, जिसकी वजह से राजधानी में दिन भर धूप रहता था और उमस और गर्मी से लोग काफी परेशान हो गए थे. मंगलवार की सुबह राजधानी में धूप खिली हुई थी पर अचानक आसमान में बादल छाने की वजह से बारिश शुरू हो गई, जिससे राजधानी का मौसम काफी सुहाना हो गया.

पढ़ें:WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

सावन के शुरुआत में जमकर बरसे थे बादल

सावन के शुरुआत में राजधानी समेत पूरे प्रदेश में जमकर बारिश हुई थी. जून महीने के अंत तक प्रदेश के आधे से ज्यादा बांध 100 फीसदी तक भर गए थे. इसके साथ ही कई जगहों पर बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया था. राजधानी रायपुर में भी पिछले कुछ दिनों से यलो अलर्ट जारी था. राजधानी में पिछले एक सप्ताह से दिनभर बादल तो छाए रहते थे, लेकिन इसके बाद भी बारिश नहीं होती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details