रायपुर : राजधानी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. 3-4 दिन से राजधानी में तेज धूप और उमस से लोग काफी परेशान थे. वहीं मंगलवार को भी सुबह से ही तेज धूप थी, जिसके बाद अचानक आसमान में बदल छाए और बारिश होने लगी. जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया है. वहीं राजधानी में बारिश होने से लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है.
बता दें कि मौसम विभाग ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर लगातार हिमालय की तराई में स्थित है. एक द्रोणिका बिहार से उत्तर तटीय उड़ीसा तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक है, जिसके प्रभाव से ही प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. बारिश के क्षेत्र मुक्ता ओडिशा से लगे हुए जिले में ज्यादा संभावित है. वहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. प्रदेश में बारिश होने से अधिकतम तापमान में गिरावट भी संभावित है.
राजधानी का मौसम हुआ सुहाना