रायपुर:3 दिन से तेज धूप और उमस के बाद मंगलवार को राजधानी में करीब डेढ़ से 2 घंटे में जमकर बारिश हुई. डेढ़ घंटे हुई झमाझम बारिश से राजधानी के कई निचले इलाकों में जलभराव के हालात बन गए. निचले इलाकों में घुटने तक पानी भरा रहा, जहां से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं एक गाड़ी जलभराव में इतनी बुरी तरह फंस गई कि वह बंद पड़ गई. जिसके बाद ड्राइवर को अपने साथी को बुलाना पड़ा. बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है.
स्थानीय निवासी ने कहा कि अभी सिर्फ 2 घंटे बारिश होने के बाद ये हालात हैं, अगर यहीं बारिश तीन से चार घंटे तक होती तो रिहायशी इलाकों में भी बुरी तरह पानी भर जाता. पिछले 4 साल से हर बारिश के मौसम में ऐसे हालात हो जाते हैं कि रिहायशी इलाकों में भी घरों के अंदर तक पानी घुस जाता है. वहीं निचले इलाकों में नाली निकासी की अच्छी सुविधा न होने की वजह से पानी नहीं निकल पाता और घरों में पानी घुस जाता है.