रायपुर: प्रदेश में कई जगह हल्की से भारी बारिश की संभावना, 24 से 48 घंटे का येलो अलर्ट - heavy rain in raipur
मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जगह पर हल्की से भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश को लेकर प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटे का येलो अलर्ट भी जारी किया है.
हल्की से मध्यम बारिश
By
Published : Sep 20, 2020, 12:28 PM IST
रायपुर: मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जगह पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश में इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना भी है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यता बस्तर संभाग और उससे लगे जिले में होने की संभावना है. वैसे भी मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश को लेकर प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटे का येलो अलर्ट भी जारी किया है.
मानसून द्रोणिका बरेली, इलाहाबाद, अंबिकापुर, झारसुगुड़ा, चांदबाली और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक पूरब पश्चिम विंडशियर जोन 16 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक चकरीय चक्रवात घेरा उत्तर अंदरूनी ओडिशा के ऊपर 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है, जिसके प्रभाव से मौसम में बदलाव आ सकता है.
13 दिनों से नहीं हुई बारिश राजधानी सहित पूरे प्रदेश में पिछले 13 दिनों से बारिश नहीं हुई है. बारिश नहीं होने से तेज धूप के कारण गर्मी और उमस भी बढ़ गई है. हालांकि इन 13 दिनों के अंदर कुछ दिनों के अंतराल में महज कुछ घंटे ही बारिश हुई है. बारिश के बंद होते ही उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ा.