छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rain Update: बस्तर संभाग और आसपास के जिलों में 26 से 28 सितंबर तक भारी बारिश के आसार - हल्की बूंदाबांदी

मौसम संभाग ने कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है. इन राज्यों में छत्तीसगढ़ भी है. मौसम विभाग के मुताबिक 26 से 28 सितंबर के बीच बस्तर संभाग में भारी बारिश हो सकती है.

heavy rain in bastar division from 26 to 28 september chhattisgarh weather update chhattisgarh rain update chhattisgarh meteorological department rain alert
बारिश अपडेट

By

Published : Sep 24, 2021, 8:39 AM IST

रायपुर : राजधानी में गुरुवार को हल्के और काले बादल छाए हुए थे और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी (Light Drizzle) भी देखने को मिली. जबकि उमस और गर्मी बराबर बनी हुई थी. बुधवार को राजधानी के कुछ हिस्सों में लगभग 1 घंटे तक बारिश भी हुई थी. राजधानी में शुक्रवार सुबह काले बादल छाये हुए हैं. हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ((Meteorologist HP Chandra)) ने शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. साथ ही प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, लेकिन प्रदेश में वृद्धि का ट्रेंड जारी रहने की संभावना है. बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में 26 से 28 सितंबर तक व्यापक वर्षा होने और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है.


एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. मानसून द्रोणिका जैसलमेर, चितौड़गढ़, सीधी, टीकमगढ़, अंबिकापुर, झारसुगुड़ा, पुरी और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर मध्य पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा तेलंगाना के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.



1 जून से 23 सितंबर तक प्रदेश के जिलों में बारिश के आंकड़े

प्रदेश के बालोद जिले में 889.5 मिलीमीटर, बलौदा बाजार जिले में 924.7 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 1032.2 मिलीमीटर, बस्तर जिले में 1042.8 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 1123.6 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 1160.7 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 1196.6 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 1109.8 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 914.4 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 971.8 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 1027.3 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 1120.3 मिलीमीटर, जसपुर जिले में 1071.1 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 937.3 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 987.7 मिलीमीटर, कोंडागांव जिले में 1040.7 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 1348 मिलीमीटर, कोरिया जिले में 1029.1 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 896.6 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 1043 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 1215.2 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 919.9 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 859.1 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 958.1 मिलीमीटर, सुकमा जिले में 1499.4 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 1252.7 मिलीमीटर और सरगुजा जिले में 908.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details