छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी

Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने सितंबर महीने में मानसूनी बारिश को लेकर अच्छी खबर दी थी. मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है. सितंबर के महीने में अब तक दो चार दिन को छोड़ दें तो बाकी दिनों अच्छी बारिश हुई हैं. आज भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम अच्छा रहेगा. अच्छी बारिश होगी. Monsoon in Chhattisgarh

chhattisgarh weather update
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2023, 8:55 AM IST

रायपुर: पिछले कुछ दिनों से राजधानी सहित पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव है. पिछले 5-6 दिनों से हल्की बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश की वजह से शहरों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आई है. लेकिन बारिश बंद होते ही उमस और गर्मी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग की माने तो आज भी प्रदेश में कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश होगी.

छत्तीसगढ़ का मौसम आज:मंगलवार की सुबह राजधानी में हल्के बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. लोगों को अलर्ट रहने को कहा है.

मानसून द्रोणिका दक्षिण पूर्व और उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुआ है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास स्थित है. यह 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है. एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 3.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. अगले 48 घंटे में इसके प्रभाव से एक लो प्रेशर का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने की संभावना है.- मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा

Manipur's Ukhrul Earthquake: मणिपुर के उखरुल में 5.1 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की खबर नहीं
Haritalika Teej 2023: कब है हरितालिका तीज, इस बार चित्रा नक्षत्र का शुभ संयोग, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
Bemetara News: यह डगर नहीं आसान, बच्चों चलना संभल संभल के...यहां स्टूडेंट्स के लिए स्कूल पहुंचना किसी करतब से कम नहीं

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान शक्ति जिले में 34.7 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details