रायपुर:छत्तीसगढ़में गर्मी से इस वक्त सभी की हालत खराब है. राजधानी का तापमान इस वक्त लगभग 40 डिग्री है. वहीं पिछले 2 दिन से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. शनिवार को प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी देखने को मिली. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के ऊपर बने एक चक्रवाती घेरे से प्रदेश के कुछ जिलों का मौसम एक-दो दिन और बदल सकता है. मौसम की परिस्थितियों की वजह से आसमानी बिजली गिरने का खतरा बन गया है. वहीं गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है.
हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
रायपुर मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रवात घेरा 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है. दूसरा ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक झारखंड के ऊपर स्थित है. एक द्रोणिका झारखंड से छत्तीसगढ़ तेलंगाना होते हुए उत्तरी अंदरूनी कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. प्रदेश में 19 अप्रैल को एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश, गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.