Rain Alert In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन इलाकों में बारिश का अंदेशा जताया - बालोद और राजनांदगांव के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट
Rain Alert In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग से जारी की गई इस जानकारी को लेकर आप भी सचेत हो जाएं. Chhattisgarh Weather Update
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट
By
Published : Jul 25, 2023, 4:27 PM IST
|
Updated : Jul 25, 2023, 5:14 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बार मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 26 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और यलो अलर्ट इश्यू किया गया है.
26 से 28 जुलाई सुबह 8.30 बजे तक के लिए अलर्ट जारी: मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ के बस्तर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद और राजनांदगांव के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश का दौर इन इलाकों में 26 जुलाई से लेकर 28 जुलाई की सुबह 8.30 बजे तक रहेगा. इन जिलों में मध्यम से तेज बारिश होगी.
इन जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग ने बस्तर जिले के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां के दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. लोगों को बारिश के समय घर से न निकलने की हिदायत दी गई है. लोगों से कहा गया है कि ज्यादा जरूरी हो तभी वह बारिश में घर से निकलें. अन्यथा नहीं तो घर में रहें.26 जुलाई की सुबह 8.30 बजे तक के लिए यह अलर्ट घोषित किया गया है. इसके अलावा 26 जुलाई की सुबह 8:30 से 27 जुलाई की सुबह 8:30 बजे तक जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट में प्रदेश के बीजापुर और नारायणपुर जिले में मध्यम और भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी: जिन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. उनमें सुकमा, बीजापुर के जिले शामिल हैं. यहां एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यह अलर्ट 26 जुलाई की सुबह 8.30 बजे तक के लिए जारी किया गया है. इसके अलावा जिन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें, गरियाबंद धमतरी बालोद राजनादगांव बस्तर दंतेवाड़ा कोंडागांव सुकमा और कांकेर जिले शामिल हैं. यहां 26 जुलाई की सुबह 8:30 बजे से 27 जुलाई की सुबह 8:30 बजे तक यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.