रायपुर:छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. शनिवार शाम से ही रायपुर सहित अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. इस बीच सोमवार को मौसम विभाग ने कई जिलों में 6 सितंबर सुबह 8:30 बजे तक के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है. कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
भारी बारिश के कारण होगी ये दिक्कतें:भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जल जमाव जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी. शहरी क्षेत्र के अंडर ब्रिज जलजमाव के कारण बंद हो जाएंगे. बारिश के कारण खड़ी फसलों को नुकसान होने की संभावना है. शहर में जल जमाव के कारण प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
चक्रीय चक्रवात पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के आसपास समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना है. एक द्रोणिका और चक्रीय चक्रवात उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश तक 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई के मध्य स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कई क्षेत्रों में अधिक बारिश हो सकती है -जनक राम साहू, मौसम वैज्ञानिक