चूरू.नेशनल हाईवे- 52 पर शुक्रवार देर शाम दो ट्रकों में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई, देखते ही देखते आग इतनी भयावह हो गई कि कोई चाहकर भी आग को बुझा नहीं पाया. इस दरमियान ट्रक में सवार दो लोग जिंदा जल गए. वहीं हादसे में मरने वालों की संख्या और भी होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, अभी दो लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.
चूरू में दो ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग बता दें कि आग ने इतना विक्राल रूप ले लिया था कि दोनों ट्रक जलकर राख हो गए. ऐसे में पुलिस चाहकर भी ट्रकों के नजदीक नहीं जा पा रही थी. इस हादसे ने संसाधनों की कमी और शासन-प्रशासन की नाकामी को भी दिखा दिया. हाईवे पर आए दिन होते हादसों के बाद भी यहां प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किए हैं, जिससे हादसों के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किए जा सके.
यह भी पढ़ें:राजस्थान के एयरफोर्स कर्मी ने बिहटा स्थित वायुसेना केंद्र में गोली मारकर की आत्महत्या
हादसे की सूचना के बावजूद प्रसाशनिक अधिकारी घंटों बाद मौके पर पहुंचे. उसके बाद दूधवाखारा थाना पुलिस ने तारानगर से दमकल को बुलवाया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग इतनी भयावह थी कि वह बुझी नहीं. ऐसे में चूरू और राजगढ़ से भी दमकल को बुलवाया गया. करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी तीन दमकल आग पर काबू नहीं पा सके थे.
यह भी पढ़ें:लंबे टकराव के बाद गहलोत-पायलट एक ही हेलिकॉप्टर में सवार होकर करेंगे किसान सम्मेलन
मौके पर एएसपी योगेंद्र फौजदार, सीओ सिटी ममता सारस्वत, एसडीएम अभिषेक खन्ना और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. जेसीबी और अन्य साधनों की सहायता से ट्रकों को सड़क से हटवाकर हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया. बता दें कि हादसा होने वाले ट्रक में एक 22 चक्का ट्रक था और दूसरा दस चक्का. 22 चक्का ट्रक में भारी मात्रा में रिफाइंड ऑयल भरा हुआ बताया जा रहा है. वहीं दूसरे दस चक्के ट्रक में घी भरा हुआ बताया जा रहा है.