छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल-डीजल की बिक्री में भारी गिरावट - पेट्रोल डीजल की बिक्री में भारी गिरावट

लॉकडाउन की वजह से सामान्य दिनों की तुलना में पेट्रोल पंप में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है. सामान्य दिनों में पेट्रोल और डीजल की बिक्री लगभग 2500 से 3000 लीटर हुआ करती थी. जो आज घटकर 200 से 300 लीटर पर पहुंच गई है.

Heavy downfall in petrol and diesel sales
पेट्रोल-डीजल की बिक्री में भारी गिरावट

By

Published : Apr 15, 2021, 5:41 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 10:22 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. रायपुर जिले में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का असर रायपुर के पेट्रोल पंप पर भी देखने को मिला. सामान्य दिनों की तुलना में पेट्रोल पंप में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान मेडिकल और इमरजेंसी सेवा में लगे वाहनों को ही पेट्रोल और डीजल देने की छूट दी गई है. आम जनता को पेट्रोल और डीजल नहीं दिया जा रहा है.

रायपुर में लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल-डीजल की बिक्री में भारी गिरावट

पेट्रोल पंप के वर्कर और स्टाफ ने बताया कि सामान्य दिनों में पेट्रोल और डीजल की बिक्री लगभग 2500 से 3000 लीटर हुआ करती थी. जो आज घटकर 200 से 300 लीटर पर पहुंच गई है. लॉकडाउन के दौरान सीमित संख्या में सड़कों पर वाहन देखने को मिल रहे हैं.

रायपुर में लॉकडाउन का 7वां दिन, जारी है कोरोना का कोहराम

19 अप्रैल तक लॉकडाउन

रायपुर जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने 9 अप्रैल शाम 6 से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक पूरे जिले को लॉक कर दिया है. इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा गया है. लॉकडाउन के दौरान केवल मेडिकल स्टोर, दूध पार्लर और पेट्रोल पंप को खोले जाने की अनुमति है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details