रायपुर:बढ़ती उम्र के साथ साथ शरीर को हेल्दी रखना काफी मुश्किल होता है. 50 से अधिक उम्र के लोगों को किस तरह की डाइट लेनी चाहिए. उनकी दिनचर्या कैसी होनी चाहिए. इस विषय में ईटीवी भारत ने डायटीशियन डॉ. सारिका श्रीवास्तव से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कैसे 50 साल की उम्र में भी हेल्दी डाइट से खुद को स्वस्थ रखा जा सकता है.
ये विटामिन है बेहद जरूरी:महिला हो या पुरुष 50 साल की उम्र के बाद शारीरिक रूप से पहले की तुलना में काम करने की क्षमता में कमी देखने को मिलती है. 50 साल पूरे होने के बाद कई ऐसे मिनरल्स और विटामिन हैं. जिनको अपनी डाइट में शामिल करना जरूरी है. इस भागती दौड़ती लाइफ में विटामिन और मिनरल्स बहुत ज्यादा महत्व रखता है. वैसे तो विटामिन और मिनरल्स की कमी हर एज ग्रुप में देखने को मिलती है. लेकिन जैसे-जैसे लोगों की उम्र बढ़ती है. वैसे-वैसे मिनरल्स और विटामिंस को डाइट में शामिल करना बेहद जरूरी हो जाता है. ऐसे में शरीर में माइक्रो न्यूट्रियंस, जिसे आमतौर पर विटामिन और मिनरल्स के नाम से जाना जाता है. डाइट में 4 विटामिन को शामिल करना बहुत जरूरी है. जिसमें विटामिन डी, विटामिन B12, विटामिन ई और विटामिन सी भी बहुत जरूरी है.
इनकी कमी से पाचन तंत्र पर पड़ता है असर: विटामिन बी डेयरी प्रोडक्ट में बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है. यदि आप नॉनवेजिटेरियन हैं तो एग और चिकन जैसी चीजों में ये भरपूर मात्रा में पाई जाती है. मल्टीग्रेंस में भी भरपूर मात्रा में विटामिन बी पाया जाता है. इसके साथ ही विटामिन बी दूध, दही, और पनीर में भी पाई जाती है. दाल और ड्राई फ्रूट्स में भी ये पाया जाता है. इन चारों चीजों की शरीर में अगर कमी होती है तो इसका सीधा असर पाचन तंत्र पर देखने को मिलता है. ऐसे में डाइटिशियन के द्वारा सप्लीमेंट डाइट लेने की सलाह दी जाती है.