रायपुर:छत्तीसगढ़ में आब तापमान बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में प्रदेश में यही ट्रेन्ड बना रहेगा. प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री से लेकर 38 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बीजापुर में 38.2 डिग्री दर्ज किया गया. बीजापुर के बाद राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर की बात करें तो अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "मंगलवार से छत्तीसगढ़ में हवा की दिशा बदलकर उत्तर पश्चिम की तरफ से आने की संभावना बन रही है. मंगलवार को प्रदेश का मौसम गर्म रहेगा. हवा की दिशा में बदलाव के साथ ही प्रदेश में अधिकतम तापमान अब बढ़ेगा. मंगलवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है. "
Chhattisgarh Weather today: छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी गर्मी, तापमान 40 डिग्री के करीब - Heat started increasing in Chhattisgarh
Weather today छत्तीसगढ़ में बदली और बारिश का दौर अब खत्म हो गया है. धीरे-धीरे प्रदेश में गर्मी की तपिश बढ़ने लगी है. छत्तीसगढ़ में अधिकतम और न्यूनतम तापमान अब बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 8 दिनों तक हल्की बारिश और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई थी. इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में मौसम कुछ अच्छा रहा. लेकिन अब प्रदेश में गर्मी बढ़ेगी.
![Chhattisgarh Weather today: छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी गर्मी, तापमान 40 डिग्री के करीब Chhattisgarh Weather today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18221307-thumbnail-16x9-img.jpg)
यह भी पढ़ें: Raipur : मच्छर भगाने वाले क्वॉइल और लिक्विड सेहत के लिए खतरनाक !
प्रदेश के शहरों का तापमान:सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 38 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री दर्ज किया गया.