छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Weather Today छत्तीसगढ़ में रविवार को राजनादगांव रहा सबसे गर्म, पारा 42.5 डिग्री - छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान

weather today छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ने लगी है. तीन दिन पहले पारा 44 डिग्री के करीब पहुंच गया था. आज थोड़ी सी राहत मिली है. राजनांदगांव में पारा 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और गर्मी बढ़ने के संकेत दिए हैं. summer in chhattisgarh

Chhattisgarh weather
छत्तीसगढ़ का मौसम

By

Published : Apr 17, 2023, 9:23 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले सप्ताह से गर्मी की तपिश बढ़ गई है. उत्तर से गर्म और शुष्क हवाओं का आगमन जारी है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शहरों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री से 42 डिग्री तक पहुंच गया है. आने वाले समय में गर्मी की तपिश और भी बढ़ेगी. सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रह सकता है. सोमवार को प्रदेश का मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा.

प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड बने रहने की संभावना है. प्रदेश में उत्तर पश्चिम से गर्म और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है, जिसके प्रभाव से गर्मी की तपिश भी बढ़ गई हैं. रविवार को सर्वाधिक तापमान राजनादगांव में 40.5 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री रहा.

Earthquake In Turkey: तुर्की में भूकंप के झटके, 4.0 मापी गई तीव्रता

प्रदेश के शहरों का तापमान:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details