रायपुर:पूरे प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही कोरोना के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं. गर्मी के दिनों में अक्सर लोग गर्मी और लू से बचने के लिए कुछ ठंडा पीते हैं. राजधानी में जगह-जगह पर गन्ना रस की दुकानें भी दिखाई दे रही है. उसके साथ ही जूस सेंटर भी खुले हुए हैं. जहां पर लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए पहुंच तो रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं लोगों में कोरोना का खौफ और डर भी देखने को मिल रहा है. वहीं 9 से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन ने भी जूस सेंटर वालों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं.
कोरोना की वजह से जूस प्रेमियों की संख्या घटी
राजधानी में गर्मी की शुरुआत होते ही लोगों को जूस या फिर गन्ने का रस याद आता है. लोग इन दुकानों गन्ना रस या फिर जूस पीने के लिए पहुंच जाते हैं. जूस सेंटर में पहुंचे जूस पीने वाले शख्स ने बताया कि कोरोना की वजह से जूस सेंटर में भीड़ काफी कम है. लोगों में कोरोना का डर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण भी लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
शहर की जूस दुकानों पर भी देखने को मिला कोरोना का डर
राजधानी के चौक चौराहों और सड़कों पर जगह-जगह जूस सेंटर भी खुले हुए हैं. जहां पर लोग जूस पीने जा रहे हैं. ज्यादातर लोगों की पसंद ऑरेंज, मौसंबी, अनार और पाइनएप्पल जूस है. जिसे लोग बड़े चाव से और मजे लेकर पीते हैं. लेकिन दुकानदारों में ग्राहकी को लेकर एक तरह से मायूसी भी देखने को मिली. दुकानदारों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार ग्राहकी काफी कम है. फलों के दाम भी पहले की तुलना में काफी बढ़ चुके हैं. जिसके कारण हर तरह के जूस में 10 रुपए दाम में बढ़ोतरी हुई है. वर्तमान में नागपुर की फल मंडी भी लॉकडाउन की वजह से बंद पड़ी हुई है. जिसके कारण नागपुर से फल नहीं आ पा रहे हैं.