रायपुर:छत्तीसगढ़ के ज्यादातर शहरों में अब गर्मी पड़ने लगी है. गर्मी की तपिश की वजह से दोपहर के समय सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहता है. राजधानी में सुबह से तेज धूप के कारण गर्मी का एहसास होने लगा है और दोपहर होते तक गर्मी की तपिश और भी बढ़ने लगी है. सारंगढ़ का तापमान 42 डिग्री से ज्यादा है. शुक्रवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "अप्रैल के दूसरे सप्ताह से प्रदेश के ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह अधिकतम तापमान बढ़ा है. 2 से 3 डिग्री की बढ़त देखने मिली है. प्रदेश में हवा की दिशा उत्तर पश्चिम हो गई है. शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है."
Chhattisgarh Weather Today: छत्तीसगढ़ में चढ़ा पारा, सारंगढ़ का तापमान 43 डिग्री - Chhattisgarh temperature
छत्तीसगढ़ में अप्रैल के दूसरे हफ्ते में भीषण गर्मी पड़ रही है. गुरुवार को प्रदेश के सारंगढ़ में सबसे ज्यादा गर्मी रही, यहां तापमान 42.8 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी रायपुर में तापमान 41.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो पिछले हफ्ते के मुकाबले 2 से 3 डिग्री ज्यादा है. आने वाले दिनों में तापमान के और बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
यह भी पढ़ें: horoscope: किसी एक की कुंडली में ग्रह अशुभ होने पर परिवार पर कैसा पड़ता है प्रभाव, जानिए...
प्रदेश के शहरों का तापमान:गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री. राजनादगांव का अधिकतम तापमान 42 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया.