छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप : 3 दिन बाद प्रदेश की कुछ जगहों पर चल सकती है लू - Heat breaks last year record in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप काफी बढ़ा (chhattisgarh summer season) है. इस साल प्रदेश में गर्मी पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.

Heat outbreak increased this year
इस साल बढ़ा गर्मी का प्रकोप

By

Published : Mar 29, 2022, 5:08 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 7:17 PM IST

रायपुर : रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा (chhattisgarh summer season) है. तापमान के बढ़ने से गर्मी भी बढ़ने लगी है. गर्मी की वजह से दोपहर में सड़कें भी अब सुनसान नजर आ रही हैं. लोगों की भीड़ सुबह और शाम के समय ज्यादा देखने को मिल रही है. मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में तापमान लगभग 42 डिग्री के आसपास पहुंचने की संभावना है.

इस विषय में मौसम विभाग ने ईटीवी भारत को बताया कि 3 दिनों के बाद उत्तर छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है. अगर अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री के आसपास पहुंचेगा तभी लू की स्थिति बन सकती है.

छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में उत्तर पश्चिम से गर्म और शुष्क हवा आने के कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. बस्तर संभाग में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड बनने की संभावना है.

इस विषय में मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी आरके वैश्य ने बताया कि मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है. आने वाले समय में अधिकतम तापमान 2 डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना जताई है. उन्होंने बताया कि 3 दिनों के बाद उत्तरी छत्तीसगढ़ बिलासपुर और सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें:जल शक्ति संरक्षण कार्य : सूरजपुर के छिंदीया को पूर्वी क्षेत्र श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार

मार्च माह में तपती गर्मी और धूप को लेकर हमने कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल मार्च महीने में गर्मी बढ़ गई है. गर्मी बढ़ने के कारण लोग दोपहर के समय बाहर दिखाई नहीं दे रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग पेय पदार्थ जैसे- गन्ना जूस, नारियल पानी और तरह-तरह के पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. जिससे गर्मी और धूप से बचा जा सके. धूप और गर्मी से ऑटो चालक भी परेशान हैं. उनका कहना है कि सवारी सुबह और शाम के समय मिल रहे है. लेकिन दोपहर के समय तेज धूप और गर्मी के कारण ऑटो में सवारी भी नहीं आ रहे है.

Last Updated : Mar 29, 2022, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details