रायपुर:छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अब गर्मी बढ़ने लगी है.पिछले 3 दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की वृद्धि हुई है. शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान रायगढ़ में 38.7 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 36.4 रहा. पिछले 2 दिनों से प्रदेश में नमी युक्त हवाओं का आगमन भी बंद हो गया है. जिसके कारण गर्मी की तपिश भी बढ़ रही है. द्रोणिका और चक्रवात का असर भी प्रदेश में अब नहीं रहा, इससे अब गर्मी महसूस होने लगी है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि 5 मई से बारिश और अंधड़ में कमी आने के बाद अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिली है. अगले 5 दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है.