रायपुर:छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ने लगी है. प्रदेश के कई इलाकों में हीट वेव चलने का अनुमान भी मौसम विभाग ने जताया है. मंगलवार को रायपुर शहर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में उत्तर पश्चिम से गर्म और शुष्क हवाएं लगातार आ रही हैं. छत्तीसगढ़ का अधिकतम तापमान भी आने वाले दिनों में बढ़ेगा है.
मौसम विभाग ने कही ये बात:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में द्रोणिका और चक्रवात की वजह से 1 सप्ताह तक बदली बारिश और अंधड़ चलने के साथ ही कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी थी. अब प्रदेश में उत्तर पश्चिम से गर्म और शुष्क हवाओं का आगमन जारी है. जिसके प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.
Chhattisgarh weather today: छत्तीसगढ़ में बढ़ी गर्मी की तपिश, सारंगढ़ में तापमान पहुंचा 44 डिग्री - छत्तीसगढ़ में गर्मी
छत्तीसगढ़ में बदली और बारिश का दौर खत्म होने के बाद अप्रैल के दूसरे हफ्ते से गर्मी की तपिश का असर देखने को मिल रहा है. सोमवार को प्रदेश के सारंगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज के इसी तरह के बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh price today: छत्तीसगढ़ में आज सोना और चांदी हुआ महंगा, पेट्रोल डीजल की कीमतें घटी
कल प्रदेश का तापमान:सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री. राजनादगांव का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री दर्ज किया गया.