रायपुर: छत्तीसगढ़ में मई के दूसरे सप्ताह से लगातार अधिकतम तापमान में वृद्धि होने से गर्मी की तपिश बढ़ गई है. प्रदेश का तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है. रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान महासमुंद में 44.7 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा. उत्तर छत्तीसगढ़ में 5 दिनों के दौरान दो से 3 डिग्री अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा.
Chhattisgarh Weather Update: नौतपा से पहले गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट - दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश
Weather in Chhattisgarh today छत्तीसगढ़ में गर्मी का टॉर्चर शुरू हो चुका है. प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा 45 डिग्री पहुंच चुका हैं. अगले तीन दिनों में नौतपा शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने आज कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है. रविवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रह सकता है.
एक द्रोणिका विदर्भ से दक्षिण तमिलनाडु तक स्थित है, जो मराठवाड़ा और मध्य प्रदेश कर्नाटक से होकर गुजर रही है. मध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से सोमवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर बादल गरजने, आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.- जनक राम साहू, मौसम वैज्ञानिक
- Bastar Rain: बस्तर में तेज आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश, हाइवे पर गिरे दर्जनों पेड़
- Korba News: भीषण गर्मी में झोरा घाट का सहारा, हसदेव नदी किनारे उमड़ रहा मस्ती का सैलाब
- महिलाएं भी कर सकती हैं पिंडदान, जानिए क्या कहते हैं जानकार
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 27 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 41 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री. राजनादगांव का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया.