रायपुर: छत्तीसगढ़ में अप्रैल के दूसरे सप्ताह से गर्मी की तपिश का असर देखने को मिल रहा है. शहरों में लगातार अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. अप्रैल के महीने में अब तक अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में गर्मी की तपिश और भी बढ़ने की संभावना है. बुधवार को सारंगढ़ में 44.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. रायपुर में 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं का आगमन हो रहा है.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं का आगमन होने के कारण गुरुवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है, लेकिन कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रह सकता है.