रायपुर: जैसे-जैसे मई की तारीखें बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे प्रदेश का तापमान का बढ़ता जा रहा है. राजधानी रायपुर में आज का दिन साल का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड हुआ है. रायपुर में पारा 47 डिग्री पहुंच गया है. तेज धूप की वजह से शहर में कर्फ्यू जैसी स्थिति हो गई है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पारा 40 के पार है.
तपा रही है मई: 47 पहुंचा राजधानी का पारा, लू का अलर्ट, बाकी जिलों का जानें हाल - गर्मी का मौसम
रायपुर में पारा 47 डिग्री पहुंच गया है. तेज धूप की वजह से शहर में कर्फ्यू जैसी स्थिति हो गई है.
कान्सेप्ट इमेज
मौसम विभाग ने प्रदेश में लू का अलर्ट जारी किया है. रायपुर, रायगढ़, बलौदा बाजार में पारा 47 डिग्री है. तेज धूप में निकलने से लोग बच रहे हैं. गन्ने का जूस, नींबू पानी, नारियल पानी ही लोगों का सहारा है. गर्म हवा के थपेड़े आने-जाने वालों को परेशान कर रहे हैं.
कहां- कितना तापमान-
- कोरबा में 46 डिग्री पारा.
- रायगढ़ में भी 47 डिग्री.
- बलौदा बाजार 47 डिग्री पहुंच गया.
- बलरामपुर में 42 डिग्री तापमान.
- कांकेर में 43 डिग्री.
- दुर्ग में 46 डिग्री. जांजगीर-चांपा में पारा 44 पार है.