छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Health Workers Strike Ends In CG: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल समाप्त, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से मुलाकात के बाद हड़ताली कर्मचारियों का फैसला - छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ

Health Workers Strike Ends In CG राजधानी समेत प्रदेशभर के 60 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मचारी 4 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. वेतन विसंगति, नियमितीकरण समेत 24 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही हड़ताल से सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमारा गई हैं. रविवार को डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से मांगों पर चर्चा के बाद स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने हड़ताल समाप्ति का ऐलान किया है.

Health Workers Strike Ends
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल समाप्त

By

Published : Jul 9, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 4:41 PM IST

रायपुर:स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की 4 जुलाई से चल रही हड़ताल रविवार को समाप्त हो गई . डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने हड़ताल समाप्ति का ऐलान किया. डिप्टी सीएम से स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने रविवार को उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की और मांगों को लेकर चर्चा की. डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और शासन के समक्ष उनकी बातों को रखने का आश्वासन दिया.

डिप्टी सीएम ने किया काम पर लौटने का आग्रह:डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने राज्य के लोगों के हित में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से काम पर लौटने का आग्रह किया. उनकी पहल पर संघ के पदाधिकारियों ने चर्चा के बाद हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने का ऐलान किया है. डिप्टी सीएम से मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मिलने की मंशा जाहिर की है.

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल समाप्त

पिछले छह दिनों से चल रहा था स्वास्थ्य कर्मचारियों का आंदोलन:राजधानी रायपुर के साथ ही प्रदेशभर के 60 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी 4 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरने पर थे. नवा रायपुर में तूता धरना स्थल पर वेतन विसंगति, नियमितीकरण समेत 24 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन चल रहा था. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ स्वास्थ्य संगठन के पदाधिकारियों की बैठक अब तक बेनतीजा रही थी. लेकिन रविवार को डिप्टी सीएम के आग्रह पर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने धरना खत्म कर दिया. सिंहदेव ने स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की मांगों पर सहानुभूति के साथ विचार करने का भारोसा दिया है. उनके आश्वासन और काम पर लौटने के आग्रह पर कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है.

Chhattisgarh Health Workers Strike: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्यकर्मियों का महाआंदोलन, मानसून में ठप हो जाएंगी स्वास्थ्य सेवाएं
छत्तीसगढ़ में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए स्वास्थ्यकर्मी, सेवाएं होंगी प्रभावित
रायगढ़: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन, गौठान में बेचा गोबर

सूबे में बिगड़ रही थी स्वास्थ्य व्यवस्था:हजारों स्वास्थ्यकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. कर्मचारियों की हड़ताल से मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है. प्रदेश के बड़े अस्पताल मेकाहारा और डीकेएस में भी स्थिति खराब हो रही थी. इसे लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मीडिया में सख्त बयान दिया था. डिप्टी सीएम ने एस्मा का विकल्प होने के बाद भी कर्मचारी हित की बात कही थी. साथ ही सरकार की सीमाएं बताते हुए आंदोलन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को भी उनकी बात समझने की उम्मीद की थी. रविवार को स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम से मुलाकात के बाद हड़ताल वापस ले लिया. अब स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने से स्वास्थ्य सेवाएं फिर से पटरी पर लौट आएंगी.

Last Updated : Jul 9, 2023, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details