रायपुर: वेतन विसंगति समेत दूसरी मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नया रायपुर में विरोध जताया. पूरे प्रदेश के स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, नेत्र सहायक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी, वार्ड बॉय, स्वीपर, ड्रेसर, नर्सिंग सिस्टर सहित स्वास्थ्य विभाग के दूसरे कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. स्वास्थ्य कर्मचारी बाद में स्वास्थ्य संचनालय का घेराव करने भी निकले, लेकिन पुलिस ने रेलवे अंडर ब्रिज के पास रोक दिया. एसडीएम को ज्ञापन देकर स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया. स्वास्थ कर्मचारियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर जून के आखिरी सप्ताह में अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी है.
Raipur: स्वास्थ्य कर्मचारियों का हल्लाबोल - Raipur News
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने राजधानी रायपुर में प्रदर्शन किया. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया और मांगें पूरी नहीं होने पर बेमियादी हड़ताल की चेतावनी भी दी है.
27 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने बताया कि "छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की वेतन विसंगति सहित 27 सूत्रीय मांगे हैं. इनमें 3 प्रमुख मांग है. सभी स्वास्थ्य कर्मचारी लिपिक संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने, सभी स्टाफ नर्स को पहले जैसे 3 से 4 वेतन वृद्धि का लाभ और स्टाफ नर्स का पदनाम नर्सिंग अधिकारी और नर्सिंग सिस्टर को सीनियर नर्सिंग अधिकारी का दर्जा दिया जाए. स्वास्थ्य कर्मचारियों को पुलिस विभाग की तरह ेख साल में 13 महीने का वेतन देने की मांग भी रखी गई है.''
यह भी पढ़ें:Raipur : सरजूबांधा तालाब की श्मशान भूमि पर कब्जा, कलेक्टर से हुई शिकायत
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी: प्रदेश अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने कहा कि "अगर सरकार स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों पर कोई ठोस पहल नहीं करती है तो ऐसी स्थिति में जून के आखिरी सप्ताह में प्रदेश भर के स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगे."