रायपुर:दिसंबर महीने में धरसींवा इलाके में 3 बड़े सड़क हादसे हुए हैं. बुधवार को साकरा सीमा पर ब्रिज के नीचे ट्रक ने दो पहिया वाहन चालक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम आवेश सिंह छतरी है. उसकी उम्र 26 साल है. वह कंकालिन पारा पुरानी बस्ती का रहने वाला था.
आवेश सिंह रायपुर के धरसींवा स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र में सहायक ग्रेड 3 में कार्यरत कर्मचारी था. बाइक के जरिए साकरा की तरफ आ रहा था. घटना के दौरान उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के पास मिले मोबाइल के आधार पर उनके परिजनों को सूचना दे दी गई. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए धरसीवां मरचूरी भेजा गया. परिजनों के आने के बाद मृतक की शिनाख्त हो सकी.