रायपुर : प्रदेश के साथ ही राजधानी रायपुर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढती जा रही है, जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. आमानाका क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. प्रशासन ने इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है. साथ ही क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हो सके.
वहीं स्वास्थ्य अमला भी पूरी तरह अलर्ट है और स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रहे हैं. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव और सावधानी बरतने के उपाय बता रहे हैं. आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रहे हैं. शासन की ओर से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग करने और हैंड वॉश करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
पढ़ें:-छत्तीसगढ़ में BJP की वर्चुअल रैली आज, सरकार की उपलब्धियां और जनमानस को संदेश देना है थीम