रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में आज राज्य का बजट पेश किया. बतौर वित्त मंत्री भूपेश बघेल ने तीसरी बार बजट पेश किया है. इस साल बजट में कोरोना के कारण आई आर्थिक मंदी से उबरने के रोडमैप पर फोकस किया गया है. कोरोना महामारी के कारण इस बार बजट में हेल्थ सेक्टर को बहुत कुछ मिलने की उम्मीद जताई गई थी. सीएम भूपेश बघेल ने सदन में कहा कि कोरोना के कारण राजस्व में कमी जरूर आई लेकिन उनकी सरकार ने आर्थिक दबाव में भी बेहतर काम किया.
'स्वास्थ्य सेवाओं में होगी बढ़ोतरी'
मेडिकल सेक्टर को मिले बजट के बारे में बात करते हुए निजी हॉस्पिटल के संचालक डॉ ऋषि अग्रवाल ने बताया कि बजट में सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को अपग्रेड किया है. स्वास्थ्य सेवाओं को दूरस्थ अंचलों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. जिसका असर लंबे समय तक देखने को मिलेगा और स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी होगी.