रायपुर:छत्तीसगढ़ विधासभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बजट पेश किया. बतौर वित्त मंत्री भूपेश बघेल ने चौथी बार बजट पेश किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बजट भाषण में कई सेक्टरों को बड़ी सौगात दी है. वहीं हेल्थ सेक्टर के लिए भी सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है, जिससे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ में खुशी है.
यह भी पढ़ें:बजट में दिखी गोठान की झलक..."गोबर के ब्रीफकेस में छत्तीसगढ़ का भविष्य" लेकर सीएम पहुंचे विधानसभा
हेल्थ सेक्टर के लिए सीएम ने की यह बड़ी घोषणाएं
• प्रदेश के स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए नवीन भवनों का निर्माण, आधुनिक लैब एवं उपकरणों की स्थापना के साथ-साथ अतिरिक्त मानव संसाधन की व्यवस्था का प्रयास किया गया है.
• पिछले 2 साल में स्वास्थ्य विभाग में 2 हजार 409 पदों पर भर्ती की गई है. जिसमें चिकित्सा अधिकारी और डॉक्टर्स शामिल हैं
• राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत राज्य के 3 जिला अस्पताल एवं 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल 27 अस्पतालों को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है.
• सुकमा में 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्ग में 10 बेड एनआईसी की स्थापना के लिए 45 नवीन पदों के सृजन एवं खैरागढ़ में 50 बिस्तर सिविल अस्पताल के भवन निर्माण के लिए बजट में प्रावधान है.
• अंबिकापुर एवं कांकेर के चिकित्सा महाविद्यालय के उपकरण के लिए 37 करोड़ और रायपुर चिकित्सा महाविद्यालय के कार्डियोवेस्कुलर एवं थोरेसिक सर्जरी विभाग में 150 पद के सृजन के लिए प्रावधान है.
• चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के स्नातक छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण और कर्मचारी के लिए आवास निर्माण के लिए 3 करोड़ का प्रावधान है.
• प्रधानमंत्री आयुष्मान, भारत हेल्थ इंस्पेक्टर मिशन के लिए 126 करोड़ एवं 15वें वित्त आयोग अंतर्गत 454 करोड़ का नवीन मद प्रस्तावित है.