सरगुजा: अंबिकापुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने पहले उन्हें उनकी वैनिटी में रखा था, जहां हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की मां राजमाता देवेंद्र कुमारी के निधन के बाद उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम अंबिकापुर के रघुनाथ पैलेस में रखा गया है.
पूर्व सीएम अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी - अजीत जोगी
अंबिकापुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने पहले उन्हें उनकी वैनिटी में रखा था, जहां हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत में सुधार हो रहा है.
![पूर्व सीएम अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी Health of Ajit Jogi deteriorated in ambikapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6165146-thumbnail-3x2-rpr.jpg)
पूर्व सीएम अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी
स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल से चिकित्सकों की टीम मौके पर बुला ली है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लगातार सतर्कता बरत रहे हैं.
Last Updated : Feb 22, 2020, 6:07 PM IST