रायपुर:रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के वजह से छत्तीसगढ़ लौटे छात्रों का एडमिशन नहीं हो पा रहा था. जिसको लेकर कुछ दिन पहले बच्चे और उनके अभिभावकों ने स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था. स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र (Health Minister TS Singhdev wrote a letter to the Union Health Minister) लिखा है. पत्र में यूक्रेन से वापस आए मेडिकल छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पूरी कराने के लिए शीघ्र नीतिगत निर्णय लेने का अनुरोध किया है.
पत्र में क्या लिखा: स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने पत्र में लिखा "रूस-यूक्रेन युद्ध से उत्पन्न हुई गंभीर परिस्थितियों के कारण यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय मूल के सभी छात्र-छात्राओं को भारत सरकार द्वारा सकुशल वापस लाया गया है. बड़ी संख्या में देश वापस आए छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों के मेडिकल छात्र-छात्राओं के भविष्य एवं आगे की शिक्षा को लेकर मैंने आप से पहले भी पत्र के माध्यम से तत्काल समुचित पहल का आग्रह किया है."