रायपुर: मेकाहारा हॉस्पिटल (Mekahara Hospital) में नया गाइनो डिपार्टमेंट (gyno department) बनाया जा रहा है. जिसका जायजा लेने के लिए आज स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) मेकाहारा हॉस्पिटल पहुंचे. अस्पताल में बनाए जा रहे नये गाइनो डिपार्टमेंट में मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों की रुकने की व्यवस्था है. इसके साथ ऑपरेशन थिएटर और नए लैब का भी निर्माण किया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने क्यों कहा 'All is always well'
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में चाहे सब हेल्थ सेंटर हो या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो. सभी में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा. मरीजों को अपनी ओर से इलाज के नाम पर खर्चा ना करना पड़े. ऐसी कोशिश भूपेश सरकार कर रही हैं. कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि नागरिकों को लगता है कि हम प्राइवेट हॉस्पिटल में जाए तो वहां अच्छा इलाज होगा, साफ सफाई होगी, चमक दमक वहां ज्यादा दिखता है. तो यह भी हमारी तरफ से कदम है कि सरकारी व्यवस्थाओं में साफ-सुथरी और अच्छी दिखने वाली भी व्यवस्था हो.
डॉक्टरों में गुणवत्ता की कोई कमी नहीं है. जो प्राइवेट क्षेत्र के डॉक्टर है. वह भी उन्हीं कॉलेज से पास होकर जाते हैं. जहां से सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर पास होते हैं. तो गुणवत्ता देने की क्षमता में हमारे सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों में कोई कमी नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाकर लोगों का विश्वास अर्जित करने की जरूरत है. अब मरीज सरकारी अस्पताल में भी बेहतर सुविधा ले सकते हैं. यह हमारा प्रयास है कि काम भी सरकारी हॉस्पिटल में अच्छा हो और वह दिखे भी अच्छा हो.