भोपाल: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रोकथाम और इंतजामों को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संतोषजनक बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार की तैयारियां अच्छी रहीं और व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं. सिंहदेव ने कहा कि 80 करोड़ से ज्यादा की गुणवत्तापूर्ण खरीदी की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 6.5 लाख लोग वापस लौटे हैं. 50 हजार के और लौटने की संभावना है. सभी के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं.
सिंहदेव ने बताया कि डॉक्टर्स डे पर टेली मेडिसिन की सुविधा शुरू की गई है. 29 कोविड सेंटर्स को मेडिकल कॉलेज से लिंक किया गया है. 24 घंटे, हफ्ते में सातों दिन विशेषज्ञ की टीम सलाह देने के लिए उपलब्ध रहेगी. सिंहदेव ने इसके सफल होने की उम्मीद जताई है.