छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टूलकिट मामले में मंत्री सिंहदेव ने ली बीजेपी पर चुटकी, कहा- वे चाहते हैं कि सभी पर FIR हो, तो हो जाएगी - स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

टूल किट मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है. एक तरफ जहां NSUI की शिकायत पर पूर्व सीएम रमन सिंह और संबित पात्रा पर FIR दर्ज की गई है. वहीं बीजेपी की ओर से और भी नेताओं पर FIR दर्ज करने की चुनौती पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चुटकी ली है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अगर वे चाहते हैं कि सब पर FIR हो, तो हो जाएगी.

health-minister-ts-singhdev-reacts-to-bjp-in-tool-kit-case
टूलकिट मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ली बीजेपी पर चुटकी

By

Published : May 19, 2021, 10:18 PM IST

Updated : May 19, 2021, 10:33 PM IST

रायपुर: टूलकिट मामले में प्रदेश की राजनीति गरमा गई. इस मामले को लेकर जहां एक और NSUI ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. तो वहीं बीजेपी ने सीधे तौर पर कांग्रेस सरकार को सभी बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चुटकी लेते हुए कहा है कि अगर वे चाहते हैं कि सब पर FIR हो, तो हो जाएगी.

टूलकिट मामले में मंत्री सिंहदेव ने ली बीजेपी पर चुटकी

बीजेपी पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ली चुटकी

टूलकिट मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यदि कोई बात हुई है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई बात नहीं है तो फिर चिंता करने की क्या जरूरत है. यह देश कानून से संचालित होता है और कानून के तहत ही कोई कार्रवाई की जाती है. किसी बात का संज्ञान लेकर FIR दर्ज की गई है. इसका मतलब यह नहीं कि उसे सजा दी गई है. FIR के बाद आगे की कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि अगर वे चाहते हैं कि सब पर FIR हो, तो हो जाएगी.

टूलकिट मामले में बीजेपी नेताओं ने कहा, 'कांग्रेस में हिम्मत है तो FIR दर्ज कराए'

बीजेपी के खिलाफ बोलना देशद्रोह हो गया है: सिंहदेव

टूल किट बनाए जाने के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि, इस टूलकिट को किसने बनाया है. लेकिन यदि कोई भी चीज है तो उस पर रिएक्शन क्यों देना. भारतीय जनता पार्टी की स्थिति ऐसी हो गई कि अगर उनके संदर्भ में कुछ भी बोला जाए तो मानो वह देशद्रोह गया है. यहा प्रजातंत्र है. इसमें व्यूज आते हैं. यदि कोई बात किसी के सामने उठाई जा रही है और जिसमें कोई आधार नहीं होगा, तो उसका कोई परिणाम भी नहीं होगा. किसी भी चीज से इतना विचलित क्यों होना.

टूलकिट मामला: पूर्व सीएम रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ NSUI ने दर्ज कराई FIR

NSUI ने पूर्व सीएम रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज कराई FIR

छत्तीसगढ़ में टूलकिट विवाद बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस की शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में धारा 504,505 (1 b,c) 188, 469 IPC के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कांग्रेस के एक लेटर हेड सील-मुहर के साथ दस्तावेज शेयर करने का आरोप लगाया है.

Last Updated : May 19, 2021, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details