छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिंहदेव ने की सीएम बघेल की तारीफ तो बोले भूपेश, काका अभी जिंदा है - इंडियन फॉर्मासिस्ट एसोशिएशन

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ (CM Bhupesh Baghel praised) की है. उन्होंने कहा कि सीएम बघेल (CM Bhupesh ) हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं. तो सीएम बघेल ने भी सिंहदेव की तारीफ करते हुए कहा कि काका अभी जिंदा हैं.

Health Minister TS Singhdev praised CM Baghel
टीएस सिंहदेव ने सीएम बघेल की तारीफ की

By

Published : Sep 25, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 9:55 PM IST

रायपुर: 'कका अभी जिंदा है' यह कहना है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बात इंडियन फॉर्मासिस्ट एसोशिएशन की ओर से रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रेक्षागृह में विश्व फॉर्मासिस्ट दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं. खास बात यह थी कि जब मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "कका अभी जिंदा है" उस दौरान मंच पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव भी मौजूद थे. बघेल के 'कका अभी जिंदा है' कहते हैं तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंज उठा.

सीएम बघेल ने क्यों कहा कि 'कका अभी जिंदा है

जब सीएम ने टी एस सिंहदेव का किया इंतजार

हालांकि कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हॉल से निकल गए और अपनी गाड़ी के पास स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव का इंतजार करने लगे. क्योंकि कार्यक्रम के बाद से सिंहदेव के साथ वहां उपस्थित लोग सेल्फी ले रहे थे. इसलिए उन्हें निकलने में थोड़ा समय लग गया. बाद में सिंहदेव के पहुंचते ही बघेल ने कहां कि 'चले महाराज' और उसके बाद भी अपने निवास के लिए निकल गए.

विश्व फार्मासिस्ट दिवस

आखिर सीएम बघेल ने क्यों कहा कि 'कका अभी जिंदा है' कार्यक्रम के बाद सीएम बघेल बाहर अपनी कार के पास काफी देर तक सिंहदेव का इंतजार करते रहे और उनके पहुंचने के बाद ही वे वहां से रवाना हुए. आज के इस पूरे घटनाक्रम के आखिर क्या मायने निकाले जाए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

फॉर्मासिस्ट कार्यक्रम पहुंचे सीएम भूपेश और टी एस सिंहदेव

फार्मासिस्ट कॉन्फ्रेंस (Pharmacist Conference) के दौरान सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने शिरकत की है. सिंहदेव ने इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल की तारीफ (CM Bhupesh Baghel praised) की है. उन्होंने कहा कि सीएम बघेल (CM Bhupesh ) हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में करीब तीन हजार नए पदों पर भर्ती की उन्होंने स्वीकृति दी है. छत्तीसगढ़ के कामों की पूरे देश में चर्चा हो रही है.

शैलेष पांडेय पर क्या बोले टी एस सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) दिल्ली दौरे से शुक्रवार को रायपुर लौटे थे. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर से कांग्रेस के विधायक शैलेष पांडेय के निष्कासन (Shailesh Pandey expulsion) पर बयान दिया था. टी एस सिंहदेव ने कहा कि हम सब कांग्रेस से जुड़े व्यक्ति हैं. इस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी हैं. हम सब आदर्शों पर चलने वाले व्यक्ति हैं. भावनाओं में आकर कुछ भी कह देते हैं.

उन्होंने कहा कि यह पूरा मैटर पार्टी के अंदर की बात है. जहां तक कार्रवाई की बात है तो पीसीसी के पास बात जाएगी. उन्होंने कहा कि बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय भावनात्म व्यक्ति हैं. मन की जो बातें रहती है वह कई बार सामने आ जाती है. फिर भी हमें सार्वजनिक जीवन में संयमित रहना चाहिए. हम जितना संयमित रहेंगे उतना अच्छा है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details