छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG BREAKING: दुर्गकोंदल थाने में बेशकीमती लकड़ियों को छिपाने पर आदिवासी समाज का प्रदर्शन

Big Breaking
छत्तीसगढ़ की ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Aug 31, 2021, 6:58 AM IST

Updated : Aug 31, 2021, 9:34 PM IST

21:33 August 31

दुर्गकोंदल थाने में बेशकीमती लकड़ियों को छिपाने पर आदिवासी समाज का प्रदर्शन

कांकेर के दुर्गकोंदल में पुलिस थाने के स्टाफ घिरते जा रहे हैं. यहां अवैध रुपये से महंगी सागौन की लकड़ियां रखी गई थी. जिसके बाद से लोगों ने यहां विरोध प्रदर्शन किया है. थाने के भीतर से लकड़ियां बरामद होने पर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी का पुतला फूंका है. मामले के तूल पकड़ते ही एसपी शलभ सिन्हा ने थाना प्रभारी पीडी चन्द्रा को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है

20:26 August 31

दिल्ली से लौटे सिंहदेव, रायपुर में कहा- मुझे शांत रहने की मिली है सलाह

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली से रायपुर लौट आए हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह पूजा पाठ की वजह से दिल्ली गए थे. दिल्ली में किसी नेता से उनकी मुलाकात नहीं हुई. उन्होंने कहा कि शुभचिंतकों ने उन्हें चुप रहने की सलाह दी है. 

15:18 August 31

कोरबा में बस ने दो लोगों को कुचला, मौके पर दोनों की मौत

कोरबा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक बस ने लुइसा पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे दोनों लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों में फुलसर ग्राम पंचायत का कोटवार और उसका साथी शामिल है. पेट्रोल पंप संचालक ने नियम के खिलाफ सड़क पर पत्थर लगाए हैं. जिसकी वजह से इस तरह के हादसे इस पेट्रोल पंप के पास लगातार हो रहे हैं. कुछ दिन पहले यहां पर मरवाही के विधायक के बेटे की भी सड़क हादसे में मौत हुई थी. 

13:26 August 31

रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में छात्रों का विरोध प्रदर्शन

रायपुर के रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में छात्र बड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑफलाइन एग्जाम के विरोध में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि एग्जाम ऑनलाइन संचालित किए जाए.  

11:22 August 31

तीन सितंबर को रायपुर आएंगे कांग्रेस नेता अजय माकन

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस अजय माकन के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर भी कयासों का दौर चल रहा है. कांग्रेस का एक गुट यह दावा कर रहा है कि माकन रायपुर दौरे के दौरान विधायकों से भी चर्चा करेंगे. वहीं एक गुट यह दावा कर रहा है कि तीन सितंबर के बाद कांग्रेस आलाकमान की ओर से पर्यवेक्षकों का एक दल रायपुर भेजा जाएगा. 

06:09 August 31

CG BIG BREAKING LIVE

छत्तीसगढ़ में छिड़ी सीएम कुर्सी की जंग के बीच स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव दिल्ली में रहेंगे. सिंहदेव आज कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले सोमवार की शाम को आनन फानन में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली पहुंचे थे. रायपुर से रवाना होते वक्त भी सिंहदेव मीडिया से बचते दिखे और फिर दिल्ली पहुंचने पर भी उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई. उन्होंने अपने दौरे पर कुछ नहीं बोला और सीधे एयरपोर्ट से कांग्रेस दफ्तर की ओर रवाना हो गए .

Last Updated : Aug 31, 2021, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details