रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के अचानक दिल्ली रवाना होने की जानकारी मिलने के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई. इस प्रवास को आज हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक (Congress Working Committee meeting) से जोड़कर भी देखा जा रहा है. साथ ही कुछ ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली से अब छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन (Leadership change in Chhattisgarh) के अकुंर फूटेंगे?
टीएस सिंहदेव दिल्ली रवाना, छत्तीसगढ़ में तेज हुई सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट - छत्तीसगढ़ में तेज हुई सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. लेकिन उनकी रवानगी के साथ साथ प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के कयास एक बार तेज हो गए हैं.
भूपेश बघेल की जगह सिंहदेव बने सीएम, तो शासन प्रशासन स्तर पर देखा जा सकता है बड़ा बदलाव
हालांकि दिल्ली रवाना होने से पहले टी एस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश की राजधानी में आने जाने का सिलसिला चलते रहता है. एक या दो दिन के प्रवास के दौरान वे कोशिश करेंगे कि पार्टी के आला लीडर्स से मुलाकात हो सके. इस बीच में स्वास्थ्य मंत्री यह भी कहते नजर आए कि छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (Chhattisgarh state in-charge PL Punia) से फोन पर बात हुई है और वह अभी दिल्ली में नहीं है. इसके अलावा अन्य नेताओं से भी मिलने का भी प्रयास करेंगे.