रायपुर :सूबे के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) टीएस सिंहदेव ( TS Singhdeo) एक बार फिर से सोमवार सुबह दिल्ली रवाना हो गए. दिल्ली जाने के क्रम में अपनी गाड़ी से जैसे ही वे रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) पर उतरे तो पत्रकारों ने प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता के मुद्दे पर उनसे सवाल पूछ लिया. उन्होंने जवाब में बस "रिस्पेक्ट दी प्रिवेसी ऑफ सिटीजन्स" (Respect the privacy of citizens) कहा और तेजी से एयरपोर्ट के अंदर चले गए.
सिंहदेव दिल्ली रवाना, एयरपोर्ट पर पत्रकार के सवाल के जवाब में बोले-रिस्पेक्ट दी प्रिवेसी ऑफ सिटीजन्स - raipur news
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एक बार फिर से सोमवार सुबह दिल्ली रवाना हो गए. इसको देखते हुए एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में "कुर्सी का किस्सा" शुरू हो गया है.
टीएस सिंहदेव
पंजाब में सत्ता परिवर्तन के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी लगने लगे कयास
बता दें कि बीते करीब डेढ़ महीने से छत्तीसगढ़ में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बना हुआ है. ढाई-ढाई साल के सीएम के मुद्दे को भाजपा समेत कांग्रेस के अपने ही नेताओं ने भी खूब बल दिया है. इस बीच पंजाब कांग्रेस में हुए बड़े उलटफेर के बाद अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में भी सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बहरहाल, अब यह देखना लाजिमी होगा कि सूबे में ये कयास कितने प्रभावी हो सकते हैं.
Last Updated : Sep 20, 2021, 10:46 AM IST